नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर देश में हुए हिंसक प्रदर्शनो के बाद अब प्रशासन किसी भी विरोध प्रदर्शन की इजाजत नही दे रहा है लेकिन इजाजत के बगैर जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के छात्रो ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला है। छात्र यह मार्च मंडी हाउस से गृहमंत्री अमित शाह के आवास तक निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और भारी मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। जबकि संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी मंडी हाउस पर जमा हुए थे। प्रदर्शनकारियों के हाथ में संविधान की प्रति और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर है। इन प्रदर्शनकारियों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं।
नगारिकता कानून के खिलाफ इस प्रदर्शन में छोटे छोटे बच्चों को भी शामिल किया है। इस विरोध प्रदर्शन में योगेंद्र यादव भी शामिल हैं। यह मार्च बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। इस मार्च में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र शामिल होने पहुंचे हैं।