मनमानी तरीके से किराया वसूलने वाले सैकडों प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों के साथ सिटी मजिस्ट्रे ने किया बैठक,और उन्हें हिदायत भी दी गई कि मनमानी तरीके से किराया न वसूल करें, जो उचित हो उसी को ले अन्यथा आप के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गोरखपुर जिले में कोरोना काल मे निजी एंबुलेंस संचालकों द्वारा तीमारदारों से मनमाना किराया वसूलने के मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल चौकी पर एंबुलेंस संचालकों से बातचीत किया। इस दौरान सभी निजी एंबुलेंस संचालकों को निर्देशित किया गया कि तय रेट के अनुसार ही आप लोग तीमारदारों से किराया लेंगे। अन्यथा आप के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो कार्यवाही की जाएगी.इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन डीडी मिश्रा, गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज राय, मेडिकल चौकी प्रभारी गौतम राय कनौजिया, एंबुलेंस ऑपरेटर गौरव कुमार गुप्ता पप्पू चौधरी राम मिलन मोहम्मद मुस्लिम रिजवान सहित एंबुलेंस ऑपरेटर उपस्थित रहे।