सिविल डिफेंस लखनऊ (Civil Defense Lucknow) के 60 वें स्थापना दिवस (60th Foundation Day) के अवसर पर 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम (Civil Defense Control Room) में किया गया है।
लखनऊ। सिविल डिफेंस लखनऊ (Civil Defense Lucknow) के 60 वें स्थापना दिवस (60th Foundation Day) के अवसर पर 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम (Civil Defense Control Room) में किया गया है। इस कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही हम सब के मार्गदर्शक और पुलिस मित्र लखनऊ के सक्रिय सदस्य डीजीपी ऑफिस उत्तर प्रदेश लखनऊ में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने इस कैंप में निस्वार्थ रक्तदान किया।
सिविल डिफेंस के 60 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सिविल डिफेंस लखनऊ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम में किया गया । pic.twitter.com/wHq105jHOH
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 9, 2022
श्री सिंह अक्सर रक्तदान करते रहते हैं और साथ ही उनकी स्वयं रक्तदान कर पुलिस मित्र लोगों को जागरूक करती हैं। ये दम्पत्ति रक्तदान के साथ ही साथ देह दान रजिस्ट्रेशन (Body Donation Registration) करवा चुके हैं। इसके अलावा काफी लोगों को रक्तदान व देह दान के लिए मोटिवेट भी करते रहते हैं ।