1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Government के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Yogi Government के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

यूपी सरकार (UP Government) के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) को अदालत ने आर्म्‍स एक्‍ट (Arms Act) के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है, जिसके बाद उनकी विधायकी पर कानून की तलवार लटक रही है। इधर, योगी सरकार (Yogi Government) के एक और वरिष्‍ठ मंत्री डॉ.संजय निषाद (Minister Dr. Sanjay Nishad) के खिलाफ गोरखपुर की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी सरकार (UP Government) के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) को अदालत ने आर्म्‍स एक्‍ट (Arms Act) के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है, जिसके बाद उनकी विधायकी पर कानून की तलवार लटक रही है। इधर, योगी सरकार (Yogi Government) के एक और वरिष्‍ठ मंत्री डॉ.संजय निषाद (Minister Dr. Sanjay Nishad) के खिलाफ गोरखपुर की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। यह वारंट उसी कसरवल कांड के मामले में जारी हुआ है, जिसकी वजह से डॉ. संजय निषाद (Minister Dr. Sanjay Nishad) यूपी में निषादों के नेता बने।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

वारंट के मामले में अदालत से यदि उन्‍हें राहत नहीं मिलती है तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सीजेएम जगन्नाथ (CJM Jagannath) ने मत्स्य पालन मंत्री को 10 अगस्त तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। आदेश को अमल में लाने की जिम्मेदारी गोरखपुर की शाहपुर पुलिस को दी गई है।

पुलिस बोली-नियमानुसार होगी कार्रवाई

उधर, शनिवार को कोर्ट से हुए आदेश की कॉपी करीब दो किमी की दूरी पर स्थित शाहपुर थाने पर रविवार तक नहीं पहुंच पाई थी। इंस्पेक्टर शाहपुर रणधीर मिश्र (Inspector Shahpur Randhir Mishra) ने बताया है कि अभी उन्हें आदेश की कापी नहीं मिली है सोमवार को कापी मिलेने की उम्मीद है उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या था कसरवल कांड

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

गोरखपुर और संतकबीरनगर की सीमा पर स्थित कसरवल में साल-2015 के जून महीने में यह कांड हुआ था। सरकारी नौकरियों में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद (Rashtriya Nishad Ekta Parishad) के बैनर तले गोरखपुर-सहजनवा रेलवे लाइन पर कसरवल के पास अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और ट्रेन का चक्का जाम कर दिया। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद (Rashtriya Nishad Ekta Parishad)  के संयोजक डॉ.संजय निषाद (Convener Dr.Sanjay Nishad) की अगुवाई में यह आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन की तैयारी इतनी गोपनीय थी कि इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन, पुलिस-प्रशासन को तब हुई जब कसरवल में सैकड़ों की भीड़ इकह्वा हो गई।

प्रदेश भर से जुटी भीड़ देखकर घबड़ा गए थे अफसर

यह भीड़ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आई थी। भीड़ देखकर अफसर घबरा गए। गोरखपुर (Gorakhpur) और संतकबीरनगर जिले (Sant Kabirnagar District) की पुलिस और आरपीएफ (RPF) ने आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराने का प्रयास किया तो बवाल हो गया। पुलिस पर पथराव शुरू हो गया गोलियां चलीं। तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई।

आंदोलन में 22 साल के युुुवक की चली गई थी जान

आंदोलन में शामिल 22 साल के एक युवक की मौत हो गई थी। पथराव में गोरखपुर के तत्कालीन डीआईजी और संतकबीरनगर के एसपी सहित 30 से अधिक पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए थे। इस मामले में संजय निषाद सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने एक-एक करके सभी को गिरफ्तार किया। संजय निषाद ने कोर्ट में सरेंडर किया।

पढ़ें :- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमले करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

संजय निषाद बोले-कोर्ट में रखेंगे अपनी बात

निषाद पार्टी के अध्यक्ष (Nishad Party President) कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद (Cabinet Minister Dr. Sanjay Nishad) ने एक बयान जारी कर कहा है कि निषाद आरक्षण ममले (Nishad Reservation Case) में सीजेएम कोर्ट गोरखपुर (CJM Court Gorakhpur) द्वारा जारी वारंट की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली है। कहा है कि अभी वह आंध्र प्रदेश में हैं। 10 अगस्त को न्यायालय में उपस्थित होकर पक्ष रखेंगे।

वर्ष 2015 में निषाद भाइयों पर हुई बर्बरता के बाद तत्कालीन सपा सरकार द्वारा लादे गए फर्जी मुकदमों में न्यायपालिका न्याय करेगी। यह भी कहा है कि समाज के हक के लिए वह अंतिम समय तक लड़ने के साथ ही जेल में रहने को भी तैयार हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...