Emerging Asia Cup Semi Final : इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया ए (India A) ने बांग्लादेश ए (Bangladesh A) को 51 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में भारत के युवा खिलाड़ियों ने हारी हुई बाजी को पलटकर एक रोमांचक जीत हासिल की। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। इस दौरान जब बांग्लादेश के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ना चाहता तो हर्षित राणा (Harshit Rana) ने करारा जवाब दिया।
पढ़ें :- WPL 2025 Auction Date: आईपीएल के बाद अब डब्ल्यूपीएल में लगेगी करोड़ों की बोली; BCCI ने कंफर्म ऑक्शन डेट!
दरअसल, दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान 26वां ओवर भारत की ओर से युवराज डाल रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) स्ट्राइक पर थे। सौम्य उनकी गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारे पर लगी। इसके बाद गेंद पिच के पास ही खड़ी हो गई और निकिन जोस ने डाइव मारकर एक अच्छा कैच पकड़ा। सरकार के आउट होने पर इंडिया ए (India A) के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। इसी बीच तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और सरकार के बीच बहस होने लगी। वहीं, इंडिया ए अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा। अब इस लड़ाई का वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
India vs Bangladesh – never short of some heat
.
.#EmergingAsiaCup2023 #INDAvBANA pic.twitter.com/xxnMx8Arez— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने भी अच्छे 34 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत शानदार रही। उनका 70 रन पर पहला विकेट गिरा। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और कोई लंबी साझेदारी नहीं हो पायी। इस तरह से बांग्लादेश के हाथ से मैच निकल गया और टीम इंडिया ने उन्हें 34.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट कर51 रन से मैच जीत हासिल की। इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट निशांत संधु ने लिए। वहीं, अब इंडिया ए अगला मुकाबला पाकिस्तान ए (Pakistan A) से इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में 23 जुलाई को होगा।