नौतनवा: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के नौतनवा नगर अध्यक्ष चंदन चौधरी के नेतृत्व में सोमवार की शाम करीब 5 बजे नौतनवा के बहादुर शाह नगर के काली मंदिर के पास नौतनवा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का फूलों की बारिश के साथ ही उन्हे मास्क और सेनिटाइजर देकर संम्मान किया। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाकर भाजपा कर्ताओं ने उत्साहवर्धन किया ।
स्वच्छता के दूत (सफाई कर्मचारियों) का स्वागत चंदन चौधरी,महेन्द्र यादव,बलवन्त जायसवाल, भगवान दास,कृष्ण गोपाल गुप्त,रामचन्द्र यादव,भूलन कन्नौजिया,गोपाल प्रसाद,शैलेन्द्र जायसवाल ने सभी को फूलों की वर्ष कर मास्क व सेनिटाइजर भेट कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम से हमारे पर्यावरण मित्रों का हौसला बढ़ेगा वे लॉकडाउन के बीच भी लगातार जोखिम लेकर जिस तरह से सफाई कर्मचारी हर समय अपनी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं वह काबिले तारीफ है।