HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Clove Totka : लोन पाने के लिए पूर्णिमा या अमावस्या की रात करें आसान उपाय , झट से हो जाएगा काम

Clove Totka : लोन पाने के लिए पूर्णिमा या अमावस्या की रात करें आसान उपाय , झट से हो जाएगा काम

जीवन में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए  लोन मिल जाए तो व्यापार चल निकलेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Clove Totka : जीवन में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए  लोन मिल जाए तो व्यापार चल निकलेगा। अधिकतर व्यापारी बैंको से लोन लेने के लिए आवेदन करते ।लेकिन किन्हीं कारणों वश् कोई अड़ंगा लग जाता है। लोग महीनों महीनों बैंकों के चक्कर काटते है। ज्योतिष में इसका आसान उपाय बताया गया है। आईये जानते है।

पढ़ें :- Pitru Paksha 2024 : पितृपक्ष में दान धर्म के कार्यों का करें पालन , वर्जित हैं ये कार्य

1.लौंग का उपयोग ज्योतिषीय उपयोग में भी किया जाता है। लौंग एक सुगंधित खाद्य पदार्थ है।  आइये जानते लौंग के टोटके के बारे।

2.मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के सामने सरसों तेल के दीए में लौंग डालकर आरती करें।  मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज पाने की मनोकामना पूर्ण होती है। इसके अलावा आर्थिक समस्या दूर होती है।

3.लौंग का इस्तेमाल इच्छा पूर्ति के अलावा शत्रु नाश के लिए भी किया जाता है। लाल किताब के मुताबिक लौंग का टोटका बेहद असरकारक होता है।

4.उधार धन न मिल पा रहा है तो पूर्णिमा या अमावस्या की रात को कपूर और 21 लौंग को माता लक्ष्मी के समक्ष जलाएं और उनसे समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें।

पढ़ें :- Radha Ashtami 2024 : राधा अष्टमी आज, करें किशोरी जी के इन नामों का जाप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...