छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो अपने राज्य के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मिले थे।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो अपने राज्य के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मिले थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से समय मांगा था। शुक्रवार उनकी मां हीराबेन के निधन के बाद मैंने बैठक किसी और दिन या आगे करने का अनुरोध किया, लेकिन मुझसे कहा गया कि कार्यक्रम तय समय के अनुसार ही होगा।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनके मातृशोक का हिस्सा बना।
इस दौरान छत्तीसगढ़ की जनता के हित से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/tFvqms2oq4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2022
पढ़ें :- Parliament Budget Session 2023 : सरकारी एजेसियां PAN को मानेंगी पहचान पत्र
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, ऐसा उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं कि ऐसी घटनाएं के बाद भी कोई सारे प्रोग्राम तय समय के अनुसार करें। कल यानी शुक्रवार (30 दिसंबर) को भी सारे कार्यक्रम किए और आज मुझे सबसे पहले समय दिया।