1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आदमपुर उपचुनाव के लिए सीएम केजरीवाल ने बनाया ये प्लान, घर-घर जाएगी AAP

आदमपुर उपचुनाव के लिए सीएम केजरीवाल ने बनाया ये प्लान, घर-घर जाएगी AAP

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) हरियाणा में पार्टी पूरा जोर लगाने जा रही है। खबर है कि आप इस मुकाबले को परिवारवाद बनाम आम आदमी की जंग बता रही है। साथ ही पार्टी इस महज एक उपचुनाव नहीं मान रही, बल्कि केजरीवाल के गृह राज्य में कदम जमाने का जरिया मान रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) की आदमपुर सीट (Adampur seat) पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। उपचुनाव के ऐलान के बाद भाजपा, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यहां से उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कहा जा रहा है कि इस सीट के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बड़ी तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को आप की उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी। 6 राज्यों की 7 सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होने हैं।

पढ़ें :- Two Groups Clashed in Tihar Jail : संजय सिंह बोले- वहां हो चुकी हैं कई हत्याएं, अरविंद केजरीवाल के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) हरियाणा में पार्टी पूरा जोर लगाने जा रही है। खबर है कि आप इस मुकाबले को परिवारवाद बनाम आम आदमी की जंग बता रही है। साथ ही पार्टी इस महज एक उपचुनाव नहीं मान रही, बल्कि केजरीवाल के गृह राज्य में कदम जमाने का जरिया मान रही है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आप ने आदमपुर में दो हजार वॉलिंटियर उतारने और हर गांव में घर घर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। खबरें हैं कि दिल्ली और पंजाब के 25 विधायक पार्टी के लिए आदमपुर में प्रचार करेंगे। खास बात है कि इस साल पार्टी ने पड़ोसी राज्य पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में कांग्रेस को बुरी तरह हराकर सत्ता में जगह बनाई है।

 

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...