1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा-25 कांग्रेस विधायक AAP में आने को तैयार हैं, लेकिन हम कचरा नहीं लेना चाहते

सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा-25 कांग्रेस विधायक AAP में आने को तैयार हैं, लेकिन हम कचरा नहीं लेना चाहते

पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इस बार चुनाव में अपना दमखम दिखाना चाहती है। लिहाजा, वो सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सोमवार को अमृतसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इस बार चुनाव में अपना दमखम दिखाना चाहती है। लिहाजा, वो सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सोमवार को अमृतसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया।

पढ़ें :- Viral video: पंजाब में दस साल की बच्ची की केक खाने से मौत, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ये वीडियो

उन्होंने दावा किया कांग्रेस के करीब 25 विधायक और दो से तीन सांसद उनके सपंकर्प में हैं, जो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में आना चाहते हैं। केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि लेकिन हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं। अगर हम ऐसा करना शुरू कर दें तो पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के करीब 25 विधायक और दो से तीन सांसद शाम तक हमारे साथ आ जाएंगे।

ये विधायक और सांसद लगातार हमारे संपर्क में हैं और हमसे जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार चुनावों से पहले नेताओं द्वारा दल-बदल आम बात है, जिन्हें टिकट नहीं मिलते वो नाराज होकर पार्टी छोड़ देते हैं।

जब उन्हें मनाने की कोशिश की जाती है तो कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने खाली पड़े शिक्षक भर्ती का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और दूसरी तरफ शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं।

पढ़ें :- AAP candidates Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...