नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, अब सीएम केजरीवाल की तबियत खराब होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उनका हल्का बुखार और गले में परेशानी है। वहीं, इसको लेकर कल दोपहर तक सभी मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया है।
इसके साथ ही सीएम ने किसी से भी मुलाकात नहीं की है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। बता दें कि, कल ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है। केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा।
दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया था। दिल्ली सरकार को डॉक्टर महेश वर्मा कमेटी ने ये सुझाव दिया था। इसके अलावा दिल्ली सरकार की मानें तो उन्होंने दिल्ली वालों से उनकी राय भी ली थी, और दिल्ली वालों की राय पर केजरीवाल सरकार ने मुहर लगा दी, कि दिल्ली सरकार के अस्पताल में सिर्फ दिल्ली वाले इलाज कराएंगे।