1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में स्कूली बच्चे की मौत पर, cm योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

गाजियाबाद में स्कूली बच्चे की मौत पर, cm योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट

यूपी के गाजियाबाद में एक स्कूल बच्चे की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यूपी के गाजियाबाद में एक स्कूल बच्चे की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है और साथ ही वह बच्चे की मृत्यु पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिजनों से संवेदना भी व्यक्त की है।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

बता दें कि यह मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है जहां बुधवार को एक 12 साल का लड़का बस से स्कूल जा रहा था ।बस में स्कूल जाते समय बच्चे का सिर सड़क पर किसी खंभे से टकराया और हादसे में उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान अनुराग नेहरा नाम से की गई है तीसरी कक्षा में पढ़ता था। मृतक छात्र अनुराग नेहरा परिजनों ने बताया कि उन्होंने सुबह ही मासूम को तैयार करके बैग और टिफिन देकर सही सलामत स्कूल के लिए भेजा था। इसके कुछ देर बाद स्कूल प्रशासन ने फोन कॉल पर मासूम की मृत्यु की सूचना दी ।

बताया जा रहा है कि उल्टी करने के लिए बच्चा सिर बस से बाहर निकाला था, उसी दौरान खंभे से टकराकर उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन झूठ बोल रहा है । ड्राइवर के गलत तरीके से बस चलाने की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।

 

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...