1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, हर घर में मिलेगा रोजगार और परिवार कार्ड

यूपी में सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, हर घर में मिलेगा रोजगार और परिवार कार्ड

दोबारा सत्ता में आने के बाद से सीएम योगी रोजगार को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश में नई-नई नीतियों को लागू कर रहे हैं। इसी क्रम में इन दिनों रोजगार को बढ़ाने के लिए सीएम योगी एक अगला कदम उठा रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। दोबारा सत्ता में आने के बाद से सीएम योगी रोजगार को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश में नई-नई नीतियों को लागू कर रहे हैं। इसी क्रम में इन दिनों रोजगार को बढ़ाने के लिए सीएम योगी एक अलग कदम उठा रहे हैं। उन्होंने  एक आदेश जारी करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी परिवारों को परिवार कार्ड मिल जाएगा। परिवार के किसी भी एक सदस्य को नौकरी रोजगार/स्वत: रोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसको लेकर राजधानी में काम तेजी से चल रहा है। नीति आयोग की एक टीम लखनऊ में कैंप करेगी, ताकि विकास नीतियों के त्वरित अनुपालन और तकनीकी सहयोग सहजता से सुलभ हो सके।

पढ़ें :- राजू पाल हत्याकांड में 6 दोषियों को उम्रकैद, सातवें को चार साल की सजा

इस बार के विधान सभा चुनाव में रोजगार एक अहम मुद्दा था। वहीं दोबारा सत्ता का कमान लेने के बाद योगी सरकार रोजगार को लेकर लगातार काम कर रही हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने एक आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के हर परिवार के लिए परिवार कार्ड जारी किया जाएगा। जिन परिवार में कोई रोजगार नही हैं। उनको रोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसको लेकर नीति आयोग की एक टीम लखनऊ में कैंप करेगी।

बताया जा रहा है कि गुरूवार को सीएम योगी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, परमेश्वरन अय्यर सीईओ से भेंट की इस दौरान उन्होंने यह फैसला लिया। इसको लेकर नियोजन विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। वर्तमान में यूपी में 3.6 करोड़ परिवार व 15 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आते हैं। इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही परिवार आईडी होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...