1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने दिया निर्देश, 25 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने दिया निर्देश, 25 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर अहम ​निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से संवाद कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जायेगा। हालांकि, कांवड़ यात्रा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। बता दें कि, इस साल 25 जुलाई से शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर अहम ​निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से संवाद कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जायेगा। हालांकि, कांवड़ यात्रा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा। बता दें कि, इस साल 25 जुलाई से शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू होगी।

पढ़ें :- मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें: मायावती

योगी सरकार कांवड़ियों को लेकर हर वर्ष विशेष इंतजाम करती है। इसके लिए उन्हें जगह-जगह पानी, आराम की सुविधा के साथ ही उनके स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा आदि भी की जाती है। बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। पिछले दिनों उत्तराखंड के डीजीपी ने आठ राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि यात्रा पर प्रतिबंध है, ऐसे में यहां जो भी आएगा, हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाए। स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा प्रतिबंधित रहेगी। बता दें कि साल 2019 में उत्तराखंड लगभग 3 करोड़ कांविड़िए यात्रा पर आए थे।

इसमें उत्तर प्रदेश से 27 प्रतिशत कांवड़ियों की संख्या थी। दरअसल कांवड़ यात्रा में दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़ियां हर की पैड़ी आते हैं। जहां से गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।

 

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Death : मुख्तार की मौत पर भड़के अखिलेश, बोले-जो हुकूमत जिंदगी की न कर पाये हिफ़ाज़त उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...