1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi in Pilibhit: सीएम योगी बोले-आज कहीं भी बांसुरी की बात होती है तो पीलीभीत का नाम जुबान पर आ जाता है

CM Yogi in Pilibhit: सीएम योगी बोले-आज कहीं भी बांसुरी की बात होती है तो पीलीभीत का नाम जुबान पर आ जाता है

CM Yogi in Pilibhit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे और जिले को कई बड़ी योजनाओं का तोहफा दिए। उन्होंने पीलीभीत (Pilibhit) में 285 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 96 करोड़ की 70 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, तराई में कभी मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के चलते भव्य का माहौल बना रहता था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CM Yogi in Pilibhit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे और जिले को कई बड़ी योजनाओं का तोहफा दिए। उन्होंने पीलीभीत (Pilibhit) में 285 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 96 करोड़ की 70 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, तराई में कभी मलेरिया समेत अन्य बीमारियों के चलते भव्य का माहौल बना रहता था।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

आज उसी पीलीभीत (Pilibhit) जनपद में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत (Pilibhit) में 380 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है। जिसमें डिग्री कॉलेज, हाईस्कूल का निर्माण, 12 पेयजल योजनाएं, एक आश्रय गृह, जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले साढ़े चार वर्ष के दौरान 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई।

जो बांसुरी कभी भगवान श्रीकृष्ण बजाया करते थे, आज हमने पीलीभीत की बांसुरी को पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया है। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज से 05 साल पहले प्रदेश की तस्वीर अराजकता, गुंडागर्दी, अव्यवस्था और शोषण के रूप में थी। किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, नौजवान पलायन को मजबूर था, बेटियां स्कूल से वंचित रहती थीं, पर्व व त्योहारों पर दंगे होते थे आस्था पर प्रहार होता था। लेकिन अब यूपी में एक भी दंगा नहीं होता है।

भगवान श्रीकृष्ण की मुरली को भुला दिया था
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की मुरली को भुला दिया था। आज 05 हजार साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की स्मृति को यूपी सरकार ने यूपी ओडीओपी के माध्यम से ब्रांडिंग कर आगे बढ़ाया है। आज कहीं भी बांसुरी की बात होती है तो पीलीभीत का नाम जुबान पर आ जाता है।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...