1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूट में सीएम योगी ने की पौधारोपण की शुरूआत, कहा-पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी

चित्रकूट में सीएम योगी ने की पौधारोपण की शुरूआत, कहा-पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चित्रकूट में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'भगवान कामतानाथ जी की कृपा भूमि जनपद चित्रकूट में आज पौधरोपण कर 'वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम' का शुभारंभ किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चित्रकूट में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘भगवान कामतानाथ जी की कृपा भूमि जनपद चित्रकूट में आज पौधरोपण कर ‘वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

‘वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022’ के अंतर्गत संचालित इस लोक-कल्याणकारी कार्यक्रम में सभी लोग सक्रिय सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस आंदोलन को सफल व सार्थक बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव प्रजाति सुरक्षित रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...