प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे मुख्यमंत्री आवास यानी पांच कालीदास मार्ग पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों से मुलाकात की।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे मुख्यमंत्री आवास यानी पांच कालीदास मार्ग पहुंचे हैं, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों से मुलाकात की।
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य मंत्रियों के साथ आज रात्रि भोज करेंगे। साथ ही 2024 की तैयारियों को परखेंगे। पीएम मोदी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनके मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वह सौ दिन और छह माह की कार्ययोजना सहित हाल के दिनों में जिलों के भ्रमण की अपनी रिपोर्ट भी लेकर आएं।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान मंत्रियों को जनता की सेवा के लिए सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। गौरतलब है कि, पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज नेपाल गए थे, जहां वो भगवान बुद्ध के जन्मस्थान नेपाल स्थित लुंबिनी गए थे। वहां से लखनऊ लौटे हैं।