1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का प्राइवेट स्कूलों को निर्देश, कहा-दो बहने साथ पढ़ रहीं हैं तो एक की फीस करें माफ

सीएम योगी का प्राइवेट स्कूलों को निर्देश, कहा-दो बहने साथ पढ़ रहीं हैं तो एक की फीस करें माफ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ​(Cm Yogi Adityanath) ने किया। इस दौरान मुख्मयंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ​(Cm Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। कहा कि निजी स्कूलों में अगर दो बहने एक साथ पढ़ती हैं तो एक की फीस माफ की जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 1,51,215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ​(Cm Yogi Adityanath) ने किया। इस दौरान मुख्मयंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ​(Cm Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। कहा कि निजी स्कूलों में अगर दो बहने एक साथ पढ़ती हैं तो एक की फीस माफ की जाए।

पढ़ें :- 'AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,' Bill Gates से बोले PM Modi

अगर निजी ​स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्रा के ट्यूशन फीस देने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरत मंद बच्चा छूटने न पाए। सीएम ​(Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद बच्चा छूटे न पाए और इसको लेकर जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएं। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए।

इस दौरान सीएम योगी ​(Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि हम सबके लिए आजादी के आन्दोलन के दो महान योद्धाओं की जयंती मनाने का दिन है। मैं गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करता हूं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया।

मुख्यमंत्री ​(Cm Yogi Adityanath) ने कहा कि हम सब अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह हम सबके लिए आत्म अवलोकन का अवसर है कि हम सबने इस देश के विकास के लिए अपना कैसा और कितना योगदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छता अभियान शुरू किया। यह अब एक मिशन बन गया। मैंने खुद देखा है कि यूपी के 38 जिलों में दिमागी बुखार से हर साल सैकडों मासूम दम तोड़ रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की वजह से उनकी प्रेरणा से 38 जिलों में दिमागी आ 97% नियंत्रित हो चुका है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर का बड़ा आरोप, बोला- पिता ने बताया था कि स्लो पॉइजन दिया जा रहा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...