1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते

सीएम योगी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते

सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो असत्य के मार्ग पर चलते हो, जिनकी कथनी करनी में फर्क हो और जो कहते कुछ हैं और करते कुछ हों उन पर भला कोई विश्वास क्यों करेगा। बापू ने सत्याग्रह के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। सत्याग्रह पर केवल वही चल सकता है जो मन, वचन और कर्म से इस लायक हो और सत्य के मार्ग पर चलता हो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट (520 Mobile Veterinary Unit) का फ्लैग ऑफ एवं टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोबाइल वेटरनरी वैन अब प्रदेश के 05 जोन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से संचालित होंगी। प्रदेश में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 6,600 से अधिक गो-आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं।

पढ़ें :- UP New DGP : यूपी का नया डीजीपी कौन बनेगा? जानें किसकी दावेदारी है मजबूत

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कुल 12 लाख निराश्रित गोवंश हैं, उनमें से 11 लाख गोवंश के संरक्षण की जिम्मेदारी अकेले यूपी सरकार उठा रही है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने वाले राज्यों में से एक है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, आज 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुई हैं। इससे हमें अलग-अलग जोन में भी कार्यों को देखने व उसकी समीक्षा का अवसर प्राप्त होगा। गुणवत्ता के साथ कार्य उपलब्ध कराने पर उसे यूपी सरकार सम्मानित भी करेगी।

विपक्षी पर साधा निशाना
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो असत्य के मार्ग पर चलते हो, जिनकी कथनी करनी में फर्क हो और जो कहते कुछ हैं और करते कुछ हों उन पर भला कोई विश्वास क्यों करेगा। बापू ने सत्याग्रह के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। सत्याग्रह पर केवल वही चल सकता है जो मन, वचन और कर्म से इस लायक हो और सत्य के मार्ग पर चलता हो। देश को जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद और तमाम वादों में बांटने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते।

 

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी की इन अफसरों पर टेढ़ी नजर, सख्त एक्शन लेने के दिये निर्देश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...