1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Coconut Ladoo Recipe: त्योहारों का सीजन से पहले घर में बनाए कोकोनट लड्डू

Coconut Ladoo Recipe: त्योहारों का सीजन से पहले घर में बनाए कोकोनट लड्डू

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली आने को बाद दो ही हफ्ते बचे हैं सभी ने अपनी अपनी तरफ त्यौहार कि तैयारी शुरू कर दी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फेस्टिवल सीजन में गहर में नए नए पकवान बनते हैं और हर कोई इनका लुफ्त उठाता है. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Coconut Ladoo Recipe: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली आने को बाद दो ही हफ्ते बचे हैं सभी ने अपनी अपनी तरफ त्यौहार कि तैयारी शुरू कर दी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फेस्टिवल सीजन में गहर में नए नए पकवान बनते हैं और हर कोई इनका लुफ्त उठाता है.

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

आपको बता दे, ऐसे में अगर आप कुछ खास बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं कोकोनट लड्डू। कोकोनट लड्डू बनाने में आसान है और इसे आपके घर में सभी पसंद करेंगे। आइए बताते हैं कैसे बनाना है कोकोनट लड्डू।

कोकोनट लड्डू बनाने के लिए सामग्री

  • नारियल कद्दूकस – 2 कप
  • मावा (खोया) – 1 कप
  • चीनी बूरा – डेढ़ कप
  • काजू – 10-12
  • बादाम – 10-12
  • इलायची कुटी – 1 टी स्पून

कोकोनट लड्डू बनाने की विधि

सबसे पहले नारियल को लेकर उसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद काजू और बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करनें रखें और इसमें मावा क्रम्बल कर डाल दें। अब मावा चलाते हुए भूनें। मावा तब तक भूनना है जब तक कि इसका रंग हल्का भूरा न हो जाए। इसके बाद गैस बंद कर मावा ठंडा होने दें।

इसके बाद जब मावा हल्का गर्म रह जाए तो इसमें चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद थोड़ा सा कद्दूकस नारियल छोड़कर बाकी पूरा मावा और चीनी के मिश्रण में डाल दें। इसे भी मिश्रण के साथ अच्छी तरह से एक सार करें।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

इसके बाद इसमें कटे काजू, बादाम और इलायची पाउडर मिक्स करें। अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथों में लें और उसके लड्डू बांधना शुरू करें। अब लड्डू बनाने के बाद उन्हें कद्दूकस नारियल में डालकर बूरा चारों ओर अच्छे से लगाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...