कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने एक जोक की वजह से मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं। भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसपर अब विवाद गरमाता जा रहा है। भारती के दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है।
नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने एक जोक की वजह से मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं। भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसपर अब विवाद गरमाता जा रहा है। भारती के दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करने के बाद कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दें, भारती की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोगों ने बीते दिन उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A (Section 295-A of IPC against comedian) के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है। ये FIR SGPC ने दर्ज करवाई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद भारती सिंह ने अब अपनी पहली पोस्ट शेयर की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-‘गुलाबी शरारा’ पर टीचर ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमें भी इस स्कूल में चाहिए एडमिशन
पूरे विवाद के बीच भारती ने भगवान को याद किया है। कॉमेडियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान गणेश का फोटो शेयर करके हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है। भारती के पोस्ट से साफ जाहिर है कि इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें भगवान को मदद के लिए गुहार लगाई है। अपनी इस पोस्ट से पहले भारती सिंह ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी थी।
View this post on Instagram
भारती ने दाढ़ी-मूंछों पर किए अपने जोक पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ जनरल तौर पर मजाक में ये बात कही थी। भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी थी। भारती ने कहा, ‘मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है. मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो।’