1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ममता सरकार के मंत्री के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ममता सरकार के मंत्री के खिलाफ शिकायत, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) ने नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee government) के मंत्री अखिल गिरि (Akhil Giri) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर अभद्रत टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद ममता सरकार के मंत्री अखिल गिरि (Akhil Giri) पर लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है। हालांकि, उन्होंने बाद में इसको लेकर माफी भी मांगी थी। वहीं, अब ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

इस मामले को लेकर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी (BJP MP Locket Chatterjee) ने नई दिल्ली स्थित नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चटर्जी ने आईपीसी और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरि के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इस मामले में जवाब देना चाहिए। अखिल गिरी उनकी सरकार में मंत्री हैं, उन्हें उन्हें तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके अलावा उन्हें दिल्ली आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। एससी-एसटी समुदाय के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना टीएमसी के मंत्रियों की वास्तविक भावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...