1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अपशिष्ट पदार्थों से बनाये कम्पोजिट खाद : मंडलायुक्त Dr. Roshan Jacob

अपशिष्ट पदार्थों से बनाये कम्पोजिट खाद : मंडलायुक्त Dr. Roshan Jacob

मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने शुक्रवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयन्त्र शिवरी (मोहानरोड) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। डॉ. रौशन जैकब ने अपशिष्ट पदार्थों से कंपोजिट (खाद) मशीनों के द्वारा बनते देखा गया। सम्बन्धित अधिकारियों से पूछा कि कितनी मशीनें कार्य कर रही हैं और मशीनों की संख्या वास्तविक में कितनी है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) डॉ. रौशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) ने शुक्रवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयन्त्र शिवरी (मोहानरोड)  Solid Waste Management Plant Shivri (Mohanroad) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। डॉ. रौशन जैकब ने अपशिष्ट पदार्थों से कंपोजिट (खाद) (Composite Compost) मशीनों के द्वारा बनते देखा गया। सम्बन्धित अधिकारियों से पूछा कि कितनी मशीनें कार्य कर रही हैं और मशीनों की संख्या वास्तविक में कितनी है?

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक

फील्ड में कचरा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाएं

इसके साथ ही मशीनों की संख्या बढ़ाए जाने को कहा। अपशिष्ट पदार्थों (Waste Materials) के खपत की क्षमता बढ़ाने के भी साथ मौके पर खराब वाहनों के (स्क्रेप) को हटाने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नगर निगम की सभी गाडियों में बीटीएस लगी होनी चाहिए। शहर में ऐसी मशीनों के साथ कार्य करें कि साफ- सफाई व्यवस्था ससमय हो जानी चाहिए और डोर टू डोर समय से कूड़ा उठाये, पब्लिक को दिखना चाहिए सफाई व्यवस्था, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

 

पढ़ें :- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने आजम खान की जान को बताया खतरा, सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...