नई दिल्ली। देश में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर हवाला के जरिए 170 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगा है, आयकर विभाग ने इसके लिए कांग्रेस को नोटिस भेजा है। ये मामला राजनीतिक चंदे से जुड़ा है। आरोप है कि हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा भेजे गए पैसों का कांग्रेस ने कोई हिसाब नही दिया है, इसकी वजह से ही कांग्रेस पर आरोप लगा है।
आपको बता दें कि आयकर विभाग ने बीते दिनों हैदराबाद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में छापे मारी की थी। इसी दौरान पता चला था कि कंपनी ने हवाला के जरिए कांग्रेस पार्टी को 170 करोड़ रुपये भेजे हैं। ऐसा मामला सामने आया तो आयकर विभाग ने तेजी से जांच शुरू कर दी।
कल यानी 2 दिसंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 4 नवंबर को भी इस मामले में कांग्रेस को नोटिस दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की तरफ से आयकर विभाग के सामने कोई भी पेश नहीं हुआ था। इस फंड को सरकारी प्रोजेक्ट के हिसाब से अलग रखा गया था और इसकी बोगस बिलिंग तैयार की गयी थी।