
नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के संबोधन को लेकर जवाब के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के ठहाके लगाकर हंसने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका मजाक उड़ाया था। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाएंगी। कांग्रेस की महिला सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री द्वारा रेणुका का मजाक उड़ाए जाने के संबंध में राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
Congress Creates Ruckus In Rajya Sabha Over Pm Narendra Modis Comment On Renuka Choudhary :
इस दौरान रेणुका ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद वह विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेंगी। महिला प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी थी। रेणुका ने मोदी के इस दावे पर सदन में ठहाके लगाए थे कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान आधार पर विचार किया गया था।
सभापति नायडू ने जब रेणुका के ठहाके पर उन्हें टोका, तो मोदी ने कहा, “सभापति महोदय, रेणुकाजी को मत रोकिए। 80 के दशक में ‘रामायण’ धारावाहिक देखने के बाद मुझे पहली बार ऐसी हंसी सुनने को मिली है।” उनका आशय शूर्पणखा के अट्टहास से था।
राज्यसभा में अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने आधार से लेकर वन रैंक वन पेंशन तक के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई योजनाओं को दशकों तक रोके रखा।