नई दिल्ली। आज यानि 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंति पर श्रद्धांजलि।
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शक्ति स्थल पहुंचे और इंदिरा गांधी को याद किया। हालांकि इस बार राहुल गांधी समाधि स्थल पर नहीं दिखे, जबकि पिछली बार उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
महिला कांग्रेस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली के सभी 14 जिलों में इंदिरा प्रियदर्शनी सम्मेलन का आयोजन करेगी। पहला सम्मेलन 19 नवंबर को पटपड़गंज जिले में आयोजित किया जाएगा। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।