उत्तर प्रदेश में इन दिनों डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों को यूपी सरकार की तरफ से तमाम दावे किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता दीपक सिंह (Deepak Singh) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को पत्र लिखा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों को यूपी सरकार की तरफ से तमाम दावे किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता दीपक सिंह (Deepak Singh) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) को पत्र लिखा है।
उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और हो रही मौतों से हालात कोविड-19 जैसे ना हो जाएं, उम्मीद करूंगा सरकार ठोस कदम उठाएगी।@myogiadityanath@brajeshpathakup pic.twitter.com/NtWVyHT5CL
— Deepak Singh दीपक सिंह (@DeepakSinghINC) November 2, 2022
उन्होंने पत्र में लिखा है कि, सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को डेंगू ने कोविड की भांति अपने आगोश में ले रखा है जिसका नतीजा यह है कि अब उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जगह नहीं बची हैं, प्राइवेट अस्पतालों में बेड के लिए सिफारिशें करनी पड़ रही हैं। लगभग 1 महीने से रोज डेंगू के मरीज और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, यदि आप चाहें तो पूर्व की भांती अस्पतालों का निरीक्षण कर दुःखद मंजर देख सकते हैं।
इसके लिए सरकार द्वारा और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस लापरवाही से डर लग रहा की इस महामारी से कोविड- 19 की भांति अफरा-तफरी का माहौल न बन जाए जिससे भविष्य में निजी और सरकारी कार्य भी प्रभावित होने लगे।