1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द थामेंगे भाजपा का दामन, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द थामेंगे भाजपा का दामन, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

हरियाणा कांग्रेस से निष्कासित विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) जल्द ही भाारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस अटकलों को तब और बल मिला जब उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President J.P. Nadda) से मुलाकात की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस से निष्कासित विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) जल्द ही भाारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस अटकलों को तब और बल मिला जब उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President J.P. Nadda) से मुलाकात की।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

इस मुलाकात के बाद कहा जाने लगा कि जल्द ही कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)  भाजपा का दामन थाम सकेंगे। दरअसल, बीते दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इन सबके बीच कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi)  ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके बाद से कहा जाने लगा है कि जल्द ही वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, ‘अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी।

एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।’ इसके साथ ही लिखा है कि, ‘अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना।’

 

पढ़ें :- जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...