1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी वायरल, कैप्शन में लिखीं ये बातें…

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की 6 महिला सांसदों के साथ सेल्फी वायरल, कैप्शन में लिखीं ये बातें…

कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच वो तस्वीर और उस पर लिखे गए कैप्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच वो तस्वीर और उस पर लिखे गए कैप्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ।

पढ़ें :- UP News : बीजेपी ने 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा

संसद के सत्र की शुरूआत होते ही शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो महिला सांसदों के साथ हैं। उनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक तस्वीर को ट्वीट किया है, जिसमें वो बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, पटियाला की सांसद परनीत कौर, दक्षिण चेन्नई की सांसद थमिजाची थंगापांडियन, जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती, बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां और करूर से सांसद एस जोथिमनी के साथ दिख रहे हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, प्रधानमंत्री की तरफ दौड़ता आया युवक, पुलिस ने पकड़ा

इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे साथी सांसदों के साथ।’ वहीं, थरूर के इस कैप्शन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...