1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP Parliamentary Party meeting : पीएम मोदी, बोले-कांग्रेस न तो सदन चलने देती है, न ही चर्चा होने देती है

BJP Parliamentary Party meeting : पीएम मोदी, बोले-कांग्रेस न तो सदन चलने देती है, न ही चर्चा होने देती है

BJP Parliamentary Party meeting  मानसून सत्र (Monsoon Season) में संसद के दोनों सदनों में गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक( Parliamentary Board Meeting)  में कांग्रेस पर हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। BJP Parliamentary Party meeting  मानसून सत्र (Monsoon Season) में संसद के दोनों सदनों में गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक( Parliamentary Board Meeting)  में कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  न तो सदन चलने देती है, न चर्चा होने देती है। बता दें कि वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई। पीएम मोदी (PM Modi) ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष की तरफ जतना को गुमराह किए जाने की बातें 15 अगस्त के बाद अपने क्षेत्र में जाकर बताएं।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर बोले अधिकार का भाव नहीं, कर्तव्य का भाव रखें। इसके साथ ही सुझाव दिया कि 75 गांव जाएं और वहां जाकर 75 घंटे जरूर बिताएं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दूसरे केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल( Arjun Ram Meghwal) पीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव( Azadi ka Amrit Mahotsav) के बारे में बात की है। पीएम ने कहा कि लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। यह लोगों में देश सेवा की भावना पैदा करने का अवसर है। सांसदों से कहा गया था कि उन्हें भी यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी इससे जुड़े रहें हैं। अर्जुन राम मेघवाल ने पीएम ने कहा कि 2047 में जब हम आजादी के 100 साल पूरे करेंगे, तो हमें लोगों से विचार इकठ्ठा करना होगा कि हम कैसे बेहतरीन बेंचमार्क हासिल कर सकते हैं और अगले 25 वर्षों के लिए कार्य योजना बना सकते हैं।

बता दें कि मॉनसून सत्र (Monsoon Season) की कार्यवाही का मंगलवार को 7वां दिन है। पिछले 6 दिनों में दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामेदार रही है। पेगासस जासूसी कांड को लेकर जहां विपक्ष हमलावर बना हुआ है। तो वहीं, असम-मिजोरम झड़प (Assam-Mizoram clash) एक नया मुद्दा मिल गया है।इसके अलावा किसान आंदोलन, टीएमसी सांसद  शांतनु सेन (TMC MP Shantanu Sen) का निलंबन, कोरोना जैसे मुद्दे भी संसद में गरम हैं।

असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने लोकसभा में असम-मिजोरम झड़प पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

पढ़ें :- Rule Change From 1st April : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये पांच नियम, जिसका आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...