1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Congress president Election Live: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

Congress president Election Live: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग, खड़गे और थरूर के बीच मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए थोड़ी देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि वोटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य हिस्सा लेंगे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Congress president Election Live: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए थोड़ी देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि वोटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि यह वोटिंग  सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी, AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिवों समेत कुल 75 कांग्रेस डेलिगेट्स 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में अपना वोट डालेंगे। पार्टी के 9000 डेलिगेट्स कांग्रेस के अगले अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।  ये डेलिगेट्स अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से अगले अध्यक्ष का चयन करेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे का मेनिफेस्टो

  • चुनाव जीते तो पार्टी के 50 फीसदी पदों पर 50 साल से कम उम्र के नेताओं की नियुक्ति होगी।
  • उदयपुर डिक्लेरेशन को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।
  • महिलाओं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
  • सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी नेता एक पद पर पांच साल से ज्यादा समय तक ना रहें।
  • 2024 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ने के लिए पार्टी को तैयार करेंगे।

शशि थरूर ने किया ये ऐलान

  • युवाओं-महिलाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त किया जाएगा।
  • प्रदेश, जिला और ब्लॉक संगठन के फैसले दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बजाय स्थानीय स्तर पर करने का फॉर्मूला रखेंगे।
  • मेहनती कार्यकर्ताओं को ज्यादा दायित्व और सम्मान दिया जाएगा।
  • 50 से कम उम्र के लोगों को संगठन में अहम पद, चुनाव में टिकट और एक सीट पर 2 चुनाव हारने वाले को टिकट दोबारा नहीं मिलेगा।
  • अध्यक्ष बने तो कार्यकर्ताओं से सीधे रिश्ते बनाए रखने पर जोर होगा।
समुदाय की पुष्टि का आइकॉन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...