कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग इन दिनों पीएम मोदी पर हमलावर हैं। किसी न किसी मुद्दे को लेकर वो निशाना साधते रहते हैं। इस बार उन्होंने आटे की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर सवाल खड़ा किया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग (Mallikarjun Khadeg) इन दिनों पीएम मोदी (PM Modi) पर हमलावर हैं। किसी न किसी मुद्दे को लेकर वो निशाना साधते रहते हैं। इस बार उन्होंने आटे की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान पर अपनी तस्वीर लगाइये, पर ग़रीब की रोटी मत छीनिये।
.@narendramodi जी,
आटे के क़ीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
कांग्रेस पार्टी, Food Security Act लायी थी, पर आपकी सरकार उसे बर्बाद कर रही है।
अनाज का आवंटन और लाभार्थियों द्वारा उसका उठान दोनों कम हुआ है !
पढ़ें :- सपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संशोधित सूची जारी की,सवर्णों को भी मिली जगह
राशन की दुकान पर अपनी तस्वीर लगाइये,
पर ग़रीब की रोटी तो मत छीनिये !! pic.twitter.com/lQ22qeKU6g— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 12, 2022
दरअसल, बीते कुछ दिनों में आटे की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसको लेकर विपक्षी नेता अक्सर सवाल खड़े करते रहते हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadeg) ने ट्वीट कर लिखा है कि, नरेंद्र मोदी जी, आटे के क़ीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस पार्टी, Food Security Act लायी थी, पर आपकी सरकार उसे बर्बाद कर रही है। अनाज का आवंटन और लाभार्थियों द्वारा उसका उठान दोनों कम हुआ है! राशन की दुकान पर अपनी तस्वीर लगाइये, पर ग़रीब की रोटी तो मत छीनिये।