1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का किनारा, मल्लिकार्जुनन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक में पार्टी के नेताओं ने कही ये बात

दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का किनारा, मल्लिकार्जुनन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक में पार्टी के नेताओं ने कही ये बात

दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने आप के साथ दिल्ली में गठबंधन को भी खारिज कर दिया। हालांकि आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे (Mallikajurn kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेताओं के साथ आज मुलाकात की है। इस मुलाकात में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही इस बैठक में दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की गई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करने की सलाह दी।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने आप के साथ दिल्ली में गठबंधन को भी खारिज कर दिया। हालांकि आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikajurn kharge)  और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मिलने का समय मांगा है।

केजरीवाल इस मुद्दे पर समर्थन के लिए कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। हाल ही में वह हैदराबाद दौरे पर गए थे और बीआरएस चीफ केसीआर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद के चंद्रशेखर राव ने आप का समर्थन किया था और केंद्र से अध्यादेश वापस लेने की अपील की थी। केजरीवाल एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले थे।

 

पढ़ें :- केरल में PFI से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस : अमित शाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...