1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चीते की वापसी का क्रेडिट लेने की होड़ पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर करारा वार कहा- वह ‘आदतन झूठे…’

चीते की वापसी का क्रेडिट लेने की होड़ पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर करारा वार कहा- वह ‘आदतन झूठे…’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने रविवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा कर दावा किया कि उन्होंने 2009 में ‘प्रोजेक्ट चीता' (Project Cheetah) की शुरुआत की थी। बता दें कि भारत में चीतों को लाने के लिए पिछली सरकारों के रचनात्मक प्रयास नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आरोपों पर उन्हें आदतन झूठा करार दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने रविवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा कर दावा किया कि उन्होंने 2009 में ‘प्रोजेक्ट चीता’ (Project Cheetah) की शुरुआत की थी। बता दें कि भारत में चीतों को लाने के लिए पिछली सरकारों के रचनात्मक प्रयास नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आरोपों पर उन्हें आदतन झूठा करार दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  ने शनिवार को पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि सात दशक पहले देश से विलुप्त हो जाने के बाद भारत में चीतों को फिर से लाने के लिए कोई रचनात्मक प्रयास नहीं किए गए।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

मोदी ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए आठ में से तीन चीतों को विशेष बाड़ों में छोड़ने के बाद की थी। रमेश ने ट्वीट किया कि यह वो पत्र है, जिसके जरिए 2009 में ‘प्रोजेक्ट चीता’ शुरू किया गया था। हमारे प्रधानमंत्री आदतन झूठे हैं। मैं कल इस पत्र को जारी नहीं कर सका क्योंकि मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त था।’

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...