1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केजरीवाल के पंजाब दौरे से कांग्रेस बदलेगी अपनी रणनीति, सवर्ण हिंदू वोटर्स को साधने की लिए करेगी ये काम

केजरीवाल के पंजाब दौरे से कांग्रेस बदलेगी अपनी रणनीति, सवर्ण हिंदू वोटर्स को साधने की लिए करेगी ये काम

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पंजाब दौरा बढ़ गया है। लिहाजा, वहां कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति में बदलाव शुरू कर दिया है। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने दलित वोटरों को साधने की कोशिश की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पंजाब दौरा बढ़ गया है। लिहाजा, वहां कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति में बदलाव शुरू कर दिया है। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने दलित वोटरों को साधने की कोशिश की थी।

पढ़ें :- CBI की चार्जशीट से बड़ा खुलासा, प्री प्लांड था 'डॉन'मुन्ना बजरंगी का मर्डर

वहीं, अब सवर्ण हिंदू वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस नई रणनीति बना रही है। लिहाजा, पार्टी ने सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। बता दें कि, जाखड़ (Sunil Jakhar) का हिंदू वोटर्स में काफी अच्छा प्रभाव है। इसके साथ ही वो लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस उनको प्रमोट करके नई रणनीति के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में काम करेगी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की तरफ से सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को प्रमोट करने की बात कही गयी है। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) आलाकमान जल्द ही फैसला ले लेगी। उन्हें चुनाव समिति में कोई अहम रोल मिल सकता है। हालांकि अब तक उनकी भूमिका को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है।

लेकिन इस बारे में जल्दी ही ऐलान हो सकता है। बता दें कि, पंजाब (Panjab) में कांग्रेस (Congress) के सामने कई चुनौतियां हैं। बीते दिनों से वहां पर पार्टी के अंदर सियासी उठापटक चल रही है। ऐसे में कांग्रेस के सामने विधानसभा चुनाव बढ़ी चुनौती रहेगी।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...