मुंबई: दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस से आज देशभर में कोहराम मचा हुआ है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर देश के नाम संबोधन कर लॉकडाउन के बारे में अहम फैसला लिया। जिसमें उन्होंने लॉक डाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया। इस पर अब अनुभवी ज्योतिषियों का कहना है कि पीएम मोदी के संबोधन और अंकज्योतिष का भी कनेक्शन है।
इंदौर के राजेश शर्मा के अनुसार देश के पीएम आज दिनांक 14 / 4 को भाषण दिया, 10बजे भाषण मतलब 1 का अंक सूर्य आया। 2020 मतलब 4 फिर राहु का काउंटर किया। हर बार की तरहआज मंगल भी है इसका अंक 9 है। अबकि बार 3 मई तक लोकडाउन बढ़ाया। मतलब 8 का योग फिर 2020 मतलब फिर कुल 12 योग 3 हुआ।
मोदी ने शुरू से ही 4, 3,1 और 9 का ही इस्तेमाल किया है। महामारी को निपटने में 14 अप्रैल से 3 मई मतलब 19 दिन योग 10 याने 1 सूर्य का अंक। गौरतलब है कि शुरू से मोदी ने भाषण में दिनांक और महीने में 9 के अंक को ही प्रयोग किया और हर बार 2020 योग 4 कुल 13 योग 4 वैसे भी राहु का काउंटर ज्योतिष में मंगल से ही होता है।