HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. खालिस्तानी समर्थकों के वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास पर हमले की साजिश हुई नाकाम, राजदूत को भी दी धमकी

खालिस्तानी समर्थकों के वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास पर हमले की साजिश हुई नाकाम, राजदूत को भी दी धमकी

अमेरिकी पुलिस और खूफिया विभाग की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। रिपोर्ट की माने तो अलगाववादी सिखों का एक समूह शनिवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के बाहर इकट्टा हुआ। इस दौरान अलगाववादी नेताओं ने समूह को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

वॉशिंगटन। खालिस्तानियों की एक और बड़ी साजिश असफल हुई है। अमेरिका (America) के वॉशिंगटन (washington) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में खालिस्तानी हमले की साजिश रची गई लेकिन उनकी ये साजिश विफल हो गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने भारतीय दूतावास में हिंसा भड़काने की कोशिश की। यही नहीं उनके द्वारा भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को भी अपशब्द कहे गए।

पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम

अमेरिकी पुलिस (American police) और खूफिया विभाग की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई। रिपोर्ट की माने तो अलगाववादी सिखों का एक समूह शनिवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के बाहर इकट्टा हुआ। इस दौरान अलगाववादी नेताओं ने समूह को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला। भारतीय राजदूत को लेकर अपशब्द कहे। हालांकि घटना के वक्त भारतीय राजदूत, दूतावास में मौजूद नहीं थे।

इस दौरान कट्टरपंथी लोग भीड़ को दूतावास पर हमले के लिए उकसाते दिखे। रिपोर्ट की माने तो इस दौरान खालिस्तानी समर्थक वहां पर लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे। इससे साफ है कि प्रदर्शनकारी भारतीय दूतावास पर हमले और तोड़फोड़ की तैयारी से वहां पहुंचे थे। हालांकि, इनकी ये साजिश सफल नहीं हो सकी। पुलिस की सक्रियता से इनकी साजिश नाकाम हो गयी।

 

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...