1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी, जम्मू-कश्मीर में पार्टी को फिर लगा झटका

गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी, जम्मू-कश्मीर में पार्टी को फिर लगा झटका

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस (Congress) छोड़ने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। अभी भी उनके समर्थन में नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस (Congress) छोड़ने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। अभी भी उनके समर्थन में नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में करीब 20 नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

पढ़ें :- पहले जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं, आज विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा : पीएम मोदी

सूत्रों की माने तो कई अन्य नेता भी अभी कांग्रेस (Congress)  छोड़ेंगे। दरअसल, गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद बागी नेताओं से भी संपर्क कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभी उनके समर्थन में कई और इस्तीफे होंगे।

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)  ने अगस्त में कांग्रेस (Congress)  में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी पर कई सवाल उठाए थे। आजाद का इस्तीफा हालिया समय में कांग्रेस (Congress)  के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

पढ़ें :- मोस्ट वांटेड हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी जावेद मट्टू को पटियाला कोर्ट में किया गया पेश, आज खत्म हो रही थी रिमांड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...