मुंबई: राखी सावंत अपने बयानो की वजह से हमेशा चर्चाओं मे रहतीं है यहाँ तक लोग उन्हे कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहतें हैं। दरअसल, इन दिनो कंगना बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर एंट्री लेने जा रहीं हैं। आपको बता दें, शुक्रवार के एपिसोड में वो नजर आएंगी।
फैंस एक बार फिर राखी को शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। राखी इससे पहले बिग बॉस के पहले सीजन में शो में नजर आई थीं। घर में एंट्री लेने से पहले राखी ने कई इंटरव्यू दिए। उन्होंने घर में आने की वजह भी बताई।
एक टीवी इंटरव्यू में राखी ने ने खुलासा करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे जान कर उनके फैंस के होश उड़ गए। आपको बता दें राखी ने बयान देते हुए कहा- ‘सच कहूं तो, मुझे पैसों की जरुरत है। मुझे बॉलीवुड में वापसी के लिए सेकेंड चांस की जरुरत है। मैं ट्रॉफी जीतना चाहती हूं’।
इसके बाद उन्होने कहा ‘मैं हमेशा शो जीतना चाहती थी, लेकिन ये मेरे करियर में नहीं हो पाया। इस बार मैं बिग बॉस 14 जीतना चाहती हूं। बिग बॉस की प्राइज मनी बहुत बड़ी रकम 50 लाख है। मुझे प्राइज मनी जीतना है क्योंकि मुझे पैसे चाहिए। ‘
इसके अलावा राखी सावंत ने बताया था कि वो बैंकरप्ट हो गई थीं, इसके कारण बताते हुए राखी ने कहा- ‘लोग सोच रहे होंगे कि मुझे अचानक से पैसों की जरुरत क्यों है। तो मैं सभी को बताना चाहती हूं कि पर्सनल लाइफ में मुझे किसी ने चीट किया।’ ‘मैं अपना पैसा वापस नहीं ले सकती क्योंकि जिस व्यक्ति ने मुझे धोखा दिया है उसकी मृत्यु हो गई है। मैं बेबस हूं। उस व्यक्ति ने मेरा सारा पैसा, संपत्ति और सब कुछ ले लिया।’
View this post on Instagram
‘अब, मुझे पैसे की आवश्यकता है, इसलिए मैंने इस शो को करने की ऑफर स्वीकार कर लिया. मैं ट्रॉफी जीतना चाहती हूं। मुझे पता है कि ये आसान नहीं होने वाला है. इसमें कड़ा कॉम्प्टीशन होने वाला है।’