1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भयावह बना कोरोना, देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार

भयावह बना कोरोना, देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार

देश में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नये मामले दर्ज किए गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,03,558 नये मामले सामने आए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली । देश में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नये मामले दर्ज किए गए है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,03,558 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 52,847 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,82,136 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,41,830 हो गये हैं। इसी अवधि में 478 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गयी है।

 

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.89 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। इस राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29344 बढ़कर 431896 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 27508 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2522823 पहुंच गयी है जबकि 222 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55878 हो गया है।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...