1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र को अंगीकार कर कोरोना को किया कंट्रोल : सीएम योगी

यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र को अंगीकार कर कोरोना को किया कंट्रोल : सीएम योगी

यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति से कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं। जो कि रविवार को आए संक्रमित मामलों से 900 कम हैं। प्रदेश सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एग्रेसिव टेस्टिंग का सहारा ले रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति से कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं। जो कि रविवार को आए संक्रमित मामलों से 900 कम हैं। प्रदेश सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एग्रेसिव टेस्टिंग का सहारा ले रही है।

पढ़ें :- सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची TMC, सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में पिछले 23 दिनों में 234000 मामले कम हुए हैं। इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 76700 है। बता दें कि यूपी की आबादी करीब 25 करोड़ है। जहां संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। वहीं, महाराष्ट्र में 26000 केस, बेहद छोटे राज्यों जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 नए मामले सामने आए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...