नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते कारोबार प्रभावित होने से ओला कैब ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया है। ओला के सीईओ ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,06,750 हो गई है। इनमें से 61,149 सक्रिय हैं, 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज बिहार में 54, राजस्थान में 61, कर्नाटक में 63, ओडिशा में 74 और आंध्र प्रदेश में 68 नए मामले दर्ज किए गए हैं।