1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. कोरोना संकट: अब चार घंटे खुलेगा SBI बैंक, ​मिलेंगी सिर्फ ये चार सुविधाएं

कोरोना संकट: अब चार घंटे खुलेगा SBI बैंक, ​मिलेंगी सिर्फ ये चार सुविधाएं

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि, इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए बैंकिंग सेवा चालू है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। मालूम हो कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यह नियम लागू कर दिया है। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि, इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए बैंकिंग सेवा चालू है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है। मालूम हो कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यह नियम लागू कर दिया है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

एसबीआई ने लागू किया नया नियम
.एसबीआई की शाखाओं में अब सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही काम होगा।
. एसबीआई शाखाओं में ग्राहकों को चार प्रमुक सेवाएं दी जाएंगी, जो निम्नलिखित हैं-
कैश निकासी या कैश जमा
. चेक की सुविधा
. ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनईएफटी
. सरकारी चालान से जुड़े काम

कब तक प्रभावी रहेंगे नए नियम?
बता दें कि, आईबीए ने सलाह दी है कि बैंक खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहना चाहिए। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है।

 

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...