नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना का आंकड़ा 68 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, बीते 24 घंटे मेें कोरोना के 78,524 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,704 हो गई है।
इससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 के 68,35,655 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 971 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,05,526 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58,27,704 हो गई है। फिलहाल 9,02,425 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 13.20 प्रतिशत है।