नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली में स्थित कृषि भवन का एक हिस्सा दो दिन के लिए सोमवार से सील कर दिया गया है। अधिकारियों को 21 मई तक घर से काम करने को कहा गया है। यहां मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय में एक अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे सील किया गया है।
दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूरे परिसर को 19 व 20 मई को सैनिटाइज किया जाएगा। संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन में जाने की सलाह के साथ ही पांच दिन बाद टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। इन सभी लोगों को तभी कार्यालय आने की मंजूरी मिलेगी जब इनका टेस्ट निगेटिव आएगा, जबकि अन्य कर्मचारी 21 मई से गृहमंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत आएंगे।
देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 5,242 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते सबसे ज्यादा 157 मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 96,169 जा पहुंचे। अब तक 3,029 संक्रमितों ने जान गंवा चुके हैं, जबकि 36,823 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 56,316 है। 38.29 फीसदी अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 70 फीसदी मौतें संक्रमित मरीजों में कई तरह की बीमारियों के चलते हुई है। 33,053 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे ऊपर है। वहीं, इसके बाद गुजरात (11,379), तमिलनाडु (11,224), दिल्ली (10,054), राजस्थान (5,202), मध्य प्रदेश (4,977) और उत्तर प्रदेश (4,259) का स्थान है।