1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण: दिल्ली से चलने वाली 29 ट्रेनें रद्द, कोरोना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

कोरोना संक्रमण: दिल्ली से चलने वाली 29 ट्रेनें रद्द, कोरोना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की चाल इतनी तेज है कि देश भर में इसके रोकथाम के लिए तरह तरह की पाबंदियों को लगाया जा रहा है। वायरस के संक्रमण में आए हजारों लोगों की रोजाना जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं। रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है। यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे द्वारा कैंसिल की गई सभी ट्रेनें लंबी दूरी की थी। रेलवे ने कोरोना संक्रमण की वजह से घट रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...