1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण : 24 घंटों में कोविड के मिले 3.62 लाख मरीज, 4 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना संक्रमण : 24 घंटों में कोविड के मिले 3.62 लाख मरीज, 4 हजार से ज्यादा मौतें

देश में  कोरोना संक्रमण की दूसरी तेज लहर ने कोहराम मचा दिया है। खतरनाक वायरस देश भर में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगियां लील रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में  कोरोना संक्रमण की दूसरी तेज लहर ने कोहराम मचा दिया है। खतरनाक वायरस देश भर में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगियां लील रहा है। अब तक दो लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 362,727 नए कोरोना केस आए और 4120 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,52,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 348,421 नए केस आए थे।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गयी।

केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,970 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,00,202 तक पहुंच गयी

12 मई तक देशभर में 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 18 लाख 94 हजार 991 टीके लगाए गए. वहीं अब तक करीब 31 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 18.64 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी से ज्यादा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस बढ़कर करीब 16 फीसदी हो गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...