1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण: 24 घंटे में मिले 3.68 लाख से ज्यादा नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 3,417 की मौत

कोरोना संक्रमण: 24 घंटे में मिले 3.68 लाख से ज्यादा नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 3,417 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। प्रति दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। प्रति दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख 68 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि  3 हजार 417  मरीजों की मौतें हो गई। वहीं तीन लाख 732 लोगों ने कोरोना को हराया।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

देश भर में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दे कि देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 30 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके लगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...