1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona Infection Updated: 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

Corona Infection Updated: 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, दिल्ली में संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिलने वाले रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 3,095 संक्रमित मिले हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Infection Updated:  देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमित मिलने वाले रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 3,095 संक्रमित मिले हैं। यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

यही नहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण ने पांच लोगों की जान भी ली है। इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।

कोरोना मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक
बता दें कि, दिल्ली में कोरोना के हालात पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को बैठक की। प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, जरूरी कदम उठाए जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग करवा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 295 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में कोरोना के 932 एक्टिव केस हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सावधानी बरतना जरूरी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...