1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बॉलीवुड के एक और सितारे की कोरोना ने ली जान, गीतकार पंडित किरण मिश्र का निधन

बॉलीवुड के एक और सितारे की कोरोना ने ली जान, गीतकार पंडित किरण मिश्र का निधन

कोरोना महामारी का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और चुनिंदा फिल्मी गीत लिखने वाले पंडित किरण मिश्र का कोरोना के चलते निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। कोरोना महामारी का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और चुनिंदा फिल्मी गीत लिखने वाले पंडित किरण मिश्र का कोरोना के चलते निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

बता दें  कि पंडित किरण मिश्र ने 15 दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी, जिसके दो दिन बाद उन्हें मामूली बुखार आया था। डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन्होंने दवाइयां ली थीं। किरण मिश्र के बेटे स्वदेश मिश्र ने बताया कि ‘पहले जब उनका कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद जब हम हार्ट के डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने सीटी स्कैन किया और उसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर उन्हें 13 अप्रैल को सेवेन हिल्स में भर्ती करा दिया गया था।

स्वदेश ने बताया ‘तीन दिन पहले उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से काफी नीचे गिर गया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी थी। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था। तीन दिनों के इलाज के बाद हमें पता चला कि उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित होकर डैमेज हो चुके हैं और काम करना बंद कर दिया है।

बता दें कि पंडित किरण मिश्र सैकड़ों भक्ति गीत और कई फिल्मों के साथ-साथ कई लोकप्रिय धारावाहिकों के लिए भी गीत लिख चुके हैं। जाने-माने गायक अनूप जलोटा ने उनके द्वारा लिखे लगभग 50 से अधिक भक्ति गीत गाए हैं। इस दुख की घड़ी में अनूप जलोटा ने भी उन्हें याद किया और भावुक होकर बोले, ‘बेहद सरल और सादगी पसंद शख्स थे पंडित किरण मिश्र। उनका व्यवहार बहुत ही अपनत्व भरा हुआ करता था। यह कोई उम्र नहीं थी जाने की। उन्हें और उनकी दोस्ती को मैं हमेशा याद करूंगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...